दिवाली के बाद कैशलेस हुए एटीएम, दिवाली के बाद कैशलेस हुए एटीएम,
दिवाली पर्व पर एटीएम से अत्याधिक रुपये की निकासी के बाद अब अधिकांश एटीएम कैशलेस हो गए हैं। जिन एटीएम में रुपये उपलब्ध हैं, वहां लोगों की लंबी लाइनें लगी नजर आ रही हैं।
दिवाली के चलते बैंकों में अभी अवकाश है। इसके चलते पिछले दो दिनों से खटीमा के अधिकांश एटीएम का पैसा खत्म हो चुका है। कुछ एटीएम के बाहर पैसा उपलब्ध नहीं है के बोर्ड लटके हैं। खटीमा में मेलाघाट रोड, टनकपुर रोड, पीलीभीत और सितारगंज रोड के अधिकांश एटीएम में पैसा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इसके अलावा कुछ एटीएम में सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है। शनिवार को सितारगंज मार्ग पर कुछ एटीएम में पैसा उपलब्ध था, जिस कारण वहां पर लंबी लाइनें लगी रही, जबकि कुछ लोग लंबी लाइन देखकर बगैर पैसे निकाले वापस लौट गए। अब अगले दिन रविवार के अवकाश के चलते सोमवार से ही राहत मिलने की संभावना है।
दिवाली के चलते बैंकों का अवकाश होने के कारण कुछ एटीएम के कैशलेस होने की समस्या आ रही है। रविवार को भी अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। सोमवार से सभी एटीएम में कैश उपलब्ध होने की संभावना है। -एमएस जंगपांगी, जिला लीड बैंक अधिकारी।
Editor ZEE TV SAMIKSHA
Contact +91-7078082300
Address :- 361,Subhash Nagar
Kashipur Udham Singh Nagar, UK