समर स्टडी हॉल स्कूल में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन
काशीपुर देश भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में परिवहन विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत परिवहन उप निरीक्षक संजय कुमार द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों से अवगत कराया गया तथा साथ ही यह भी जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा का पालन करना क्यों अनिवार्य है और यदि हम नियमों का उल्लंघन करते हैं तो किस प्रकार हमारा जीवन प्रभावित होता है तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग क्यों आवश्यक है आदि के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर उप निरीक्षक संजय कुमार के साथ परिवहन सहायक निरीक्षक हरीश मेहता आरक्षी मनोज कुमार रविंद्र सिंह व प्रवर्तन चालक अनमोल मेहता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य भारत की सड़कों को सुरक्षित बनाने तथा लोगों को जीवन के महत्व को समझाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Editor ZEE TV SAMIKSHA
Contact +91-7078082300
Address :- 361,Subhash Nagar
Kashipur Udham Singh Nagar, UK