फोटो

देहरादून रेलवे स्टेशन बवाल: बचाओ-भागो… और दौड़ पड़े लोग

देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात को हुआ बवाल अचानक नहीं हुआ। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि घटना से पहले ही काफी लोग रेलवे स्टेशन के पिछले हिस्से में जमा हो गए थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर अचानक बवालियों का हुजूम कहां से आ गया और कहां से इतनी संख्या में पत्थर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह सब कुछ अचानक नहीं हो सकता। वहीं, पुलिस भी यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह बवाल कहीं सुनियोजित तो नहीं था।

फोटो

रेलवे स्टेशन पर रात का समय था, सब कुछ शांत था। युवक किशोरी से मिलने पहुंचा तो आठ से नौ बजे के बीच में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव हुआ तो एकदम अफरातफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर बचाओ भागो की आवाज गूंज पड़ी। तभी यात्रियों के साथ ही वहां पर लोग दौड़ पड़े और अपना बचाव करने लगे।

उपद्रवियों ने जब पथराव शुरू किया तो भीड़ के बीच से बड़ी संख्या में लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पलभर में ही अचानक हुई पत्थरों की बारिश में पुलिस को भी संभलने का मौका नहीं मिला। आखिरकार पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी पीछे करनी पड़ी। कुछ स्थिति सुधरी तो मौके पर मोर्चा संभालकर पुलिस ने लाठियां फटकारीं, तब जाकर कुछ हालात संभले। पथराव के बाद हुए बवाल के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। स्टेशन पर लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई। बवाल के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर रात तक रेलवे स्टेशन पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन्होंने उपद्रव किया है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो खंगाल रही है।
अजय सिंह, एसएसपी