एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा पहुंचे काशीपुर सुनी जनता की समस्याएं

एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा पहुंचे काशीपुर सुनी जनता की समस्याएं , अब प्रत्येक मंगलवार को 11:00 से 1:00 बजे तक काशीपुर एसपी कार्यालय में लगेगा जनता दरवार,  काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आज मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर एसपी कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियादें सुनी तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निदान के निर्देश दिये।बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने जब से जनपद उधम सिंह नगर का पदभार ग्रहण किया है तब से लगातार आमजन की समस्याओं को दूर करने और पीड़ितों को त्वरित न्याय देने के प्रयास जुटे हैं। इसी क्रम में एसएसपी मिश्रा द्वारा काशीपुर क्षेत्र के दूर दराज के गांव में रहने वाले पीड़ित आमजन, व्यक्ति, महिलाएं, सीनियर सिटीजन जो किन्हीं कारणों से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में नहीं आ पाते। उनकी सुख सुविधा हेतु प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर स्थित कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई कर आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसी के तहत आज एसएसपी ने मुरादाबाद रोड स्थित एसपी कार्यालय में 11 बजे से 1 बजे तक लोगों की फरियादें सुनी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था कायम रहे एवं अपराधों पर पुलिस शक्ति के साथ एक्शन ले । साथ ही जाम की स्थिति पर भी पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सचेत रहें। इस दौरान जनता दरबार
में तमाम फरियादियों ने अपनी लिखित रूप से समस्याओ से संबंधि त पत्र एसएसपी को सौंपे। जिसमें जमीन के लेनदेन संबंधित समस्या, साइबर ठग समस्या व विभिन्न संबंधित समस्याएं थी। जिस पर एसएसपी ने संबंधित पुलिस अधिकारियो को उनकी समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिये। इस दौरान एसपी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर समेत विभिन्न थाना क्षेत्र के प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।