शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं के पद नहीं भरे जाने से बोर्ड परीक्षा परिणाम पर असर पड़ने की आशंका है। हालांकि अतिथि शिक्षकों के भरोसे विद्यालय में शिक्षण कार्य चलने की बात कही जा रही है।

 जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज में 700 से अधिक छात्राएं पंजीकृत हैं। विद्यालय में सहायक शिक्षिकाओं के सात पद स्वीकृत हैं। इनमें से विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गृह विज्ञान की तीन शिक्षिकाएं तैनात हैं। हिंदी, अंग्रेजी, गणित आदि महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त चल रहे हैं।

प्रवक्ताओं के स्वीकृत नौ पदों में से मात्र एक विषय के ही प्रवक्ता कार्यरत हैं। हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल के प्रवक्ता के पद लंबे समय से रिक्त हैं। विद्यालय में करीब तीन अतिथि प्रवक्ताओं के भरोसे काम चलाया जा रहा है। ऐसे में विद्यालय में शैक्षिक कार्य प्रभावित होने की बात सामने आ रही है। इस कारण बोर्ड परिणाम पर बुरा असर पड़ सकता है। बीते बोर्ड परिणाम में कोई छात्रा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ।

 जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पद रिक्त चल रहे हैं। स्थानांतरण या पदोन्नति होने पर ही रिक्त पद भरें जा सकते हैं।

– धीरेंद्र कुमार साहू, प्रभारी बीईओ, काशीपुर