चुनाव दिवाली के बाद होने की संभावना

राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर संभावित दावेदार जी-तोड़ मेहनत करने में लगे हैं। हालांकि चुनाव दीपावली के बाद ही होने की संभावना है। राधेहरि पीजी कॉलेज में संभावित दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं। महाविद्यालय गेट और परिसर का कोना-कोना चुनाव सामग्री से पट गया है। परिसर के अंदर छात्रों को चुनाव प्रचार सामग्री थमा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

छात्र गुट गांव-गांव जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं। दावतों का दौर भी चलने लगा है। छुटपुट बहस भी सुनने को मिल रही है। हाल ही में अभी तक भीम आर्मी ने अध्यक्ष पद छात्रा तय्यबा को मैदान में उतार दिया है। अभी एनएसयूआई और एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर नाम की घोषणा नहीं की है।



चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। समर्थ पोर्टल वाले करीब पांच हजार परिचय पत्र बन गए हैं। समिति शीघ्र ही छात्रों को परिचय वितरित करेगी। ऑफलाइन वाले करीब एक हजार परिचय पत्रों में से करीब 65 प्रतिशत बांट दिए गए हैं। दोपहर बाद परिचय बांटे जाएंगे।

– डॉ. महीपाल सिंह, प्रभारी, छात्रसंघ चुनाव, राधेहरि पीजी कॉलेज