दिवाली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए काशीपुर में  पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है एसपी काशीपुर अभय सिंह के आदेश अनुसार यातायात पुलिस ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है पूरे काशीपुर में बारकेडिंग लगाकर रोड को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है और मेंन बाजार काशीपुर में लगने वाले जाम से भी निजात मिली है , आपको बता दें दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है जिस दौरान मुख्य बाजार में यातायात का दबाव अधिक हो जाता है जिस कारण लंबे जाम की समस्या उत्पन्न होती है जिसको मद्दे नजर रखते हुए यातायात पुलिस ने त्यौहारी सीजन से पहले ही अपनी तैयारी पूर्ण करली है मुख्य बाजार में आने वाले वाहनों को मेंन चौराहे से ही डायवर्ट कर दिया जा रहा है जिससे मुख्य बाजार काशीपुर में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो रही है, चार पहिया वाहन एवं ई रिक्शा चालकों को हिदायत देकर मुख्य चौराहे से ही डायवर्ट किया जा रहा है पुलिस विभाग ने प्रत्येक स्थान पर चौकसी बढ़ा दी है हर स्थान पर होमगार्ड  पीआरडी एवं पुलिस जवान तैनात है, यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता हेतु वालंटियर भी तैनात किए गए है , इस दौरान एसपी ने सतर्कता बढ़ाते हुए  चेकिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाजारों में खास सतर्कता बरतते हुए पैदल गश्त, बाइक से गश्त, एवं अन्य माध्यम से निगरानी रखी जायेगी , स्थाई पिकेट और बैरियर लगाकर चेकिंग की जायगी और नियम तोड़ने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

फोटो:- ZeeTv समीक्षा