साइबर अटैक:- रात में खुलने के पश्चात दिन में दो घंटे वाधित रहा ई रवन्ना पोर्टल

रुद्रपुर। चार दिन से सर्वर हैक के चलते बंद पड़ा खनन विभाग का ई रवन्ना पोर्टल खुल गया है। इससे खनन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि पोर्टल खुलने के बाद दो घंटे फिर से बंद हो गया था। कारोबारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सीएम का आभार जताया है।
दरअसल साइबर हमले के चलते सरकारी विभागों की वेबसाइट और पोर्टल बंद हो गए थे। इसके चलते इनकी वजह से होने वाला कामकाज ठप पड़ गया था। चार दिन से साइबर हमले की वजह से खनन विभाग का ई रवन्ना पोर्टल भी बंद हो गया था। पोर्टल बंद होने से खनन कारोबारियों के माथे पर बल आ गया था। मुख्यमंत्री ने कारोबारियों की समस्या को देचाते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।

इसके चलते मैनुअल रवन्ने की व्यवस्था लागू की गई थी। लेकिन रविवार की रात पोर्टल शुरू कर दिया गया था। इसके चलते मैनअुल व्यवस्था बंद कर दी गई थी। हालांकि सोमवार की दोपहर दो घंटे पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद हो गया था लेकिन फिर सुचारू हो गया था। एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि इस समस्या का त्वरित संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए थे।