साइबर अटैक से दस हजार से अधिक पेंशनरों की पेंशन अटकी

रुद्रपुर। आईटी सिस्टम हैक होने से जिले में दस हजार से अधिक पेंशनरों की पेंशन अटक गई है। सरकारी दफ्तरों में पांचवें दिन भी ऑनलाइन कार्य नहीं हो पाए। पुलिस और खनन विभाग का ऑनलाइन पोर्टल अवश्य खुल गया है।
साइबर अटैक के चलते बीते तीन अक्तूबर से जाति, स्थायी, मूल निवास, आय प्रमाणपत्र के साथ ही खाता खतौनी की नकल जैसे काम प्रभावित हुए हैं। जनाधार केंद्रों में प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं। जिनके प्रमाण पत्र बन चुके हैं, वह जारी नहीं हो पा रहे हैं। सीएससी में प्रमाणपत्र के लिए लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। प्रमाणपत्र बनाने पहुंच रहे लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। ट्रेजरी में चालान तक जमा नहीं हो पा रहे हैं।

सर्वर ठप होने से अपणि सरकार पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज नहीं हो पा रही है। साइबर अटैक सितंबर माह के अंत में होता तो सरकारी कर्मचारियों का वेतन भी अटक जाता। सरकारी कर्मचारियों का वेतन माह के अंत में ट्रेजरी आ जाता है। इस वजह से कर्मचारियों के वेतन की कोई समस्या नहीं आई। सेनानिवृत्त कर्मियों की पेंशन अवश्य अटक गई।
सरकारी कर्मियों का वेतन माह के की अंतिम तारीखों में आ जाता है। सभी बड़े विभागों के कर्मियों के वेतन का भुगतान हो चुका है। सर्वर ठप होने से जिले में दस हजार पेंशनरों की पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है। सर्वर ठीक होते ही पेंशन खातों में डाली जाएगी। डाॅ. पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी ऊधमसिंह नगर