कुमायूं वैश्य महासभा ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकालकर वैश्य एकता का दिया संदेश।
जगह जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर किया गया।
शोभायात्रा में महिला शाखा ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।
स्वागत।काशीपुर – महाराजा अग्रसेन जयंती को वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाते हुए कुमायूं वैश्य महासभा ने नगर में गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का शुभारंभ कुमायूं वैश्य महासभा संरक्षक चेयरमैन एस. पी. एन.जी, ग्रुप योगेश कुमार जिंदल ने रथ पर शुभायमान मूर्ति स्वरूप वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन का तिलक जी का तिलक करते हुए माल्यार्पण कर किया। शोभायात्रा में कुमायूं वैश्य महासभा द्वारा कुल देवी लक्ष्मी जी,हनुमान जी, मां काली जी,विश्नोई समाज ने गुरु जम्भेश्वर महाराज , जैन सभा द्वारा अर्जुन को कुरुक्षेत्र में धर्म युद्ध का उपदेश देते हुए,श्री कृष्ण जी की, झांकी समेत वैश्य समाज के लोगों ने अपने अपने राजा महाराजाओं तथा कुल देवी देवताओं की सुंदर सुंदर मनमोहक झांकियां निकालकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। शोभायात्रा कुमायूं वैश्य महासभा के पदाधिकारियों की अगुवाई में किला बाजार से शुरू होकर मेन मार्केट पुरानी सब्जी मंडी होते हुए तथा रामलीला मैदान तक निकाली गई।शोभायात्रा का अग्रवाल सभा समिति,भारतीय वैश्य महासंघ, जैन समाज, विश्नोई सभा,अशोक ज्वैलर्स,अलंकार ज्वैलर्स, विवेक मेडिकल, संजय मेडिकल, संस्कार भारती नवरंग सदन समेत अनेक व्यापारियों ने जगह जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत कर बड़ी संख्या में शामिल वैश्य बंधुओं को जलपान कराया।शोभायात्रा शुभारंभ के दौरान कुमायूं वैश्य महासभा अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल वैश्य समाज के विभिन्न घटकों की एकजुटता देखकर उनका आभार व्यक्त किया। संयोजक युवा शाखा अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने बताया कि शोभायात्रा की सफलता के लिए समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।वहीं महासभा संरक्षक श्री जिंदल ने शोभायात्रा में अपार जनसमूह को देखते हुए खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने शोभायात्रा की सफलता और वैश्य एकता के लिए कुमायूं वैश्य महासभा पदाधिकारियों तथा महिला शाखा पदाधिकारियों समेत वैश्य बंधुओं को बधाई दी।इस अवसर पर कुमायूं वैश्य महासभा संरक्षक एस पी गुप्ता महामंत्री एम पी गुप्ता अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष जे पी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार जैन, उद्यमी विजय जिंदल सुरेश चंद्र गुप्ता शेष कुमार सितारा बी के गुप्ता के सी बंसल अधिवक्ता कृष्ण कुमार अग्रवाल अजय अग्रवाल शक्ति प्रसाद अग्रवाल अभिषेक गोयल आई बी एफ सचिव एवं मीडिया प्रभारी कौशलेश गुप्ता महेंद्र लोहिया संजय गुप्ता गौरव गुप्ता नवनीत विश्नोई योगेश विश्नोई डा बी एम गोयल डा रवि सिंघल डा ए के गुप्ता डॉ राजीव गुप्ता प्रमोद कुमार अग्रवाल सौरभ अग्रवाल परांशु गोयल अनुज सिंघल अभिनव अग्रवाल सुरेश गोयल मनोज अग्रवाल महिला शाखा अध्यक्षा मोनिका गुप्ता में सचिव ऋतु अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष साक्षी बिंदल मीना अग्रवाल रीमा गोयल सुरभि बंसल समेत सैकड़ों की संख्या में वैश्य महिला एवं पुरुष मौजूद थे।
Editor ZEE TV SAMIKSHA
Contact +91-7078082300
Address :- 361,Subhash Nagar
Kashipur Udham Singh Nagar, UK