सरकारी अस्पताल के महिला वार्ड में गिरी फॉल्स सीलिंग

काशीपुर। सरकारी अस्पताल में मंगलवार को महिला वार्ड की फाॅल्स सीलिंग गिर गई। इस दौरान मरीज और तीमारदार बाल-बाल बच गए। विभागीय अधिकारी शीघ्र ही मरम्मत कराने की बात कह रहे हैं। तीन साल पहले नैनी पेपर मील की ओर से सीएसआर मद से एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय का जीर्णोद्धार कराया गया था।

इसमें महिला-पुरुष वार्ड, एनबीएसयू आदि की मरम्मत कर बेहतर बनाया गया था लेकिन महिला वार्ड में सीलन आने लगी है। इस वजह से दो स्थानों से अचानक फॉल्स सीलिंग गिर गई। कुछ दिन पूर्व इसके बराबर वाले वार्ड में फॉल्स सीलिंग गिर गई थी। इस दौरान बेड पर लेटे मरीज-तीमारदार बाल-बाल बच गए थे। इसकी मरम्मत करा दी गई लेकिन अभी गिरी सीलिंग की मरम्मत नहीं हो सकी है। मरीजों ने बताया कि छत से दीवार के सहारे वार्ड में सीलन आ रही है। देखरेख नहीं होने पर अन्य सीलिंग भी गिर सकती हैं।

सीएमएस डॉ. खेमपाल ने बताया कि अस्पताल को नैनी पेपर मिल ने गोद ले रखा है। प्रबंधक के संज्ञान में डाला जाएगा। इसके बाद कंपनी की ओर से मरम्मत करा दी जाएगी। संवाद