हाथी दांत के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की STF ने बरेली में की कार्रवाई

उत्तराखंड एसटीएफ ने डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली और यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में बरेली से तीन अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हाथी के दो दांत बरामद हुए हैं। तस्करों ने हाथी दांत शाहजहांपुर से लाने की जानकारी दी है। तीनों अभियुक्त हाथी दांत का सौदा करने के लिए आए थे।

मंगलवार को एसटीएफ सीओ आरबी चमोला के नेतृत्व में टीम ने यूपी एसटीएफ और डब्ल्यूसीसीबी के साथ संयुक्त ऑपरेशन में बरेली के सीवीगंज क्षेत्र से तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हाथी के करीब सवा तीन फुट लंबे दो दांत बरामद किए गए।

पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम आदित्य विक्रम निवासी मां वैष्णो कुंज ग्रीन पार्क, थाना बारादरी (बरेली), नत्था सिंह निवासी गंगा बेहड़ फॉर्म थाना मिगहसन जिला लखीमपुर खीरी व हाल निवासी नानकमत्ता और करण सिंह थाना बारादरी (बरेली) बताया।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि यूपी और उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में वन्यजीव अंगों की तस्करी का कुछ समय से इनपुट मिल रहा था। इसके आधार पर ही यूपी एसटीएफ को साथ में लेकर कार्रवाई की गई है।

हाथी का शिकार कब और किस जंगल में किया गया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। पकड़े तस्करों के विरुद्ध थाना सीवीगंज बरेली में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन या एसटीएफ से संपर्क कर सकते हैं।