इस वक्त की बड़ी खबर काशीपुर उत्तराखंड से आ रही है जहां सीपीयू काशीपुर फिर काशीपुर की जनता के लिए अग्रसर दिखाई दे रही है जैसा कि आप फोटो के माध्यम से देख पा रहे हैं सूरज मेडिकल स्टोर से चलने वाले फ्लाइओवर पर जो गड्ढा था वह बरसात के कारण और बड़ा हो गया है जिसको सीपीयू कर्मियों द्वारा स्वयं भरकर यातायात को संचालित किया जा रहा है और दुर्घटना से काशीपुर वासियों का बचाव किया जा रहा है , जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि काशीपुर सीपीयू टीम अपने अनेक कार्यों के चलते चर्चाओं में रहती है इसी कड़ी में काशीपुर पुलिस के जवानों द्वारा आज फिर काशीपुर के जनता का बचाव किया गया और वाहनों के द्वारा होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं को रोका गया, जैसा कि आप लोगों को विधित है की कई दिनों से सूरज मेडिकल के सामने एक गढ्ढा था जिस कारण अनेक दुर्घटनाएं हो रही थी जिसको आज सीपीयू काशीपुर द्वारा , यातायात पुलिस के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र पाठक के नेतृत्व में भर दिया गया है काशीपुर में सीपीयू हमेशा अनेक कार्यों में बढ़कर  प्रतिभाग करती है और आज फिर सीपीयू ने काशीपुर में होने वाली दुर्घटनाओं से निजात दिलाई l

जिस दौरान सीपीयू प्रभारी जसवंत सिंह यातायात निरीक्षक जितेंद्र पाठक कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे l