छापे की सूचना पर क्लीनिक बंद करके खिसके संचालक,
बाजपुर में एसडीएम आरसी तिवारी के निर्देश पर स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गांव बन्नाखेड़ा क्षेत्र में निजी अस्पताल व क्लीनिकों में छापा मारा। सूचना पर संचालक अस्पताल और क्लीनिक बंद कर खिसक गए। एक अस्पताल में कुछ खामियां मिली हैं। टीम ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारों को भेजी है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अस्पतालों में कोई मरीज नहीं मिला।
सप्ताहभर पहले आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गांव बन्नाखेड़ा में निजी अस्पताल और क्लीनिक की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। आरोप था कि कुछ अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर एसडीएम द्वारा स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई।
मंगलवार को सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता और नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण के नेतृत्व में संयुक्त टीम सबसे पहले बन्नाखेड़ा स्थित अमन क्लीनिक पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले ही संचालक क्लीनिक बंद करके चला गया। इसके बाद बेबी क्लीनिक पर छापा मारा। जांच में पता चला कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन फराह बेगम के नाम से होने के लिए सीएमओ कार्यालय को भेजा गया लेकिन पंजीकरण अभी लंबित है। फायर एनओसी और जैव एनओसी भी नहीं ली गई थी। अस्पताल में कोई मरीज नहीं मिला, जिस पर टीम वापस लौट आई।
इसके बाद टीम दोराहा स्थित एसपी ख्वाजा हेल्थ केयर सेंटर पहुंची, जो बंद मिला। सीएमएस डा. पीडी गुप्ता ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। वहां आशीष कुमार, रमेश मौजूद रहे
Editor ZEE TV SAMIKSHA
Contact +91-7078082300
Address :- 361,Subhash Nagar
Kashipur Udham Singh Nagar, UK